Header Ads Widget

तैलीय और चमकदार त्वचा के लिए होममेड सीरम

 होममेड सीरम फॉर ग्लोइंग स्किन यानी कि चमकदार त्वचा के लिए घर पर बना फेस सीरम काफी असरदार और हानि रहित होता हैं।  ग्लोइंग स्किन के साथ-साथ तैलीय त्वचा के लिए भी घर पर बना फेस सीरम इस्तेमाल कर सकते हैं।

सीरम एक तरह से लाइटवेट माॅइस्चराइजर होता है जो स्किन की गहराई में समाकर त्वचा में होने वाले लगभग सभी समस्याओं से चेहरे की रक्षा करता है। चेहरे पर सीरम लगाने के बहुत सारे फायदे होते हैं। जैसे – झुर्रियों, मुंहासे, पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों से त्वचा की बचाव।

वैसे तो बाजार में आपको बहुत सारे सीरम मिल जाएंगे। पर वे महंगे और केमिकल युक्त होते हैं। आज की पोस्ट में आपको बताएंगे कि बिना किसी केमिकल और त्वचा को नुकसान पहुंचाए, चेहरे पर सीरम को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए घर पर ही कुछ नेचुरल सामाग्रियों की मदद से ऑयली चेहरे के लिए होममेड सीरम बनाने का तरीके बताएंगे, साथ ही उसके फायदे भी जानेंगे।

ऑयली और ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बना फेस सीरम

ये होममेड सीरम बनाने में इतने आसान होते हैं कि आप इन्हें कभी भी बनाकर अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइऐ जानते हैं तैलीय त्वचा के लिए होममेड सीरम बनाने और लगाने के तरीके।

1. ऑयली चेहरे के लिए होममेड विटामिन सी सीरम

सामग्री

  • नींबू के छिलके / संतरे के छिलके
  • गुलाब जल
  • ग्लिसरीन
  • विटामिन ई
  • एलोवेरा जेल
  • बदाम का तेल

बनाने और लगाने के तरीके

नींबू या संतरे के छिलके जो आपके पास उपलब्ध हो। उसे मिक्सर में डालकर पीस लें। पेस्ट बनाने के बाद छननी में छानकर उसका रस निकाल लें। अब एक सूखा बाउल लें। उसमें मिक्सर से निकाला हुआ रस चार से पांच चम्मच, एक चम्मच गुलाब जल, आधी चम्मच ग्लिसरीन, दो विटामिन ई के कैप्सूल, दो चम्मच एलोवेरा जेल और आधी चम्मच बादाम या जैतून का तेल को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब तैयार है तैलीय त्वचा के लिए घर पर बना सीरम। इसे सुबह-शाम रोजाना इस्तेमाल करें। असर दिखने के लिए टाइम जरुर दें।

फायदे

  • चेहरे के ऑयल को बैलेंस करता है।
  • त्वचा में नेचुरल ग्लो आता है।
  • स्किन हेल्दी और चमकदार हो जाती है।
  • दाग-धब्बें धीरे-धीरे फीके पड़ने लगते हैं।
  • फोड़े-फुंसी से निजात मिलता है।

2. राइस वाटर और लेवेंडर ऑयल से बना होममेड सीरम

सामग्री

  • राइट वाटर
  • एलोवेरा जेल
  • विटामिन ई
  • ग्लिसरीन
  • लेवेंडर ऑयल

बनाने और लगाने के तरीके

किसी बर्तन में चावल को अच्छे से धो कर उसमें आधी कब पानी डालकर 6 से 7 घंटे के लिए रख दें। 6-7 घंटे बाद चावल को छान कर पानी को अलग कर लें। उसके बाद तीन से चार चम्मच राइस वाटर (चावल से निकला हुआ पानी), दो चम्मच एलोवेरा जेल, एक विटामिन ई का कैप्सूल, आधी चम्मच ग्लिसरीन और चार से पांच बूंद लेवेंडर ऑयल को मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। अब बनकर तैयार हो गया ऑयली स्किन के लिए होममेड सीरम। इस सीरम को आप दिन में दो-तीन बार उपयोग करें। इससे चेहरे पर तब तक मसाज करें जब तक यह त्वचा में सोख न जाए।

फायदे

  • स्किन को हाइड्रेट रखता है।
  • त्वचा में नेचुरल ग्लो को बढ़ाता है।
  • ऑयल और झुर्रियों को कम करता हैं।
  • चेहरे की स्किन को लचीला और स्मूथ बनाता है।

3. तैलीय त्वचा के लिए केसर और गुलाब जल से बना होममेड सीरम

सामग्री

  • केसर के धागे (दो से तीन)
  • एलोवेरा जेल
  • गुलाब जल
  • विटामिन ई

बनाने और लगाने के तरीके

ऑयली स्किन के लिए ये होममेड सीरम बनाना बहुत ही आसान है। दो चम्मच गुलाब जल में तीन से चार केसर के धागे को भिगोकर रख दें। कुछ टाइम बाद जब यह गुलाब जल में अच्छे से घुल जाए तब इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल और एक विटामिन ई की कैप्सूल को डालकर मिला लें।

जब यह एक स्मूद पेस्ट बन जाए तो, तैलीय त्वचा के लिए होममेड सीरम तैयार हो जाएगा। इसे डॉट्स-डॉट्स करके पूरे चेहरे पर लगाएं। लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें। जल्द असर के लिए इसे रोजाना इस्तेमाल करें। यकीनन ये आपके चेहरे पर अच्छा रिजल्ट देगा।

फायदे

  • इसमें मौजूद केसर त्वचा की रंगत को हल्का करता है।
  • नमी के स्तर को बनाए रखता है।
  • चेहरे पर ऑयल का फ्लो को कम करता हैं।
  • होममेड सीरम से चेहरे को कोई नुकसान नहीं होता।
  • नेचुरल सीरम होने के कारण असर दिखने में थोड़ा सा टाइम लग सकता है।

नोट – तैलीय त्वचा के लिए घर पर बना सीरम पूरी तरह से नेचुरल और केमिकल फ्री है। इसलिए इसका प्रतिदिन इस्तेमाल करें। इसमें केमिकल न होने की वजह से थोड़ा धीरे-धीरे वर्क करता है। इसीलिए कोई भी होममेड तरीके अपनाते वक्त थोड़ा सब्र जरूर रखना चाहिए। तभी मनचाहा रिजल्ट मिलता है।

बताए गए इन सभी होममेड सीरम में मार्केट में मिलने वाले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें।

Post a Comment

0 Comments