काफी समय से लोग एलोवेरा को बालों को संवारने के लिए इस्तेमाल करते आ रहे हैं। एलोवेरा बालों की लगभग सभी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। आपके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि बालों की समस्याओं को दूर करने के साथ ही यह सस्ते दामों पर मिल जाता है और मार्केट में हर जगह उपलब्ध भी होता है।
एलोवेरा बालों में लगाने पर कोई
भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। कोई भी बड़ी आसानी से इसे यूज कर सकता है। एलोवेरा जेल में प्रोटियॉलिटिक एंजाइम्स पाया
जाता है जो बालों को बढ़ाने में मदद करता है ऐसे और भी बहुत सारे इसके गुण हैं।
यहां जाने – चेहरे के लिए एलोवेरा के फायदे
और इस्तेमाल करने के तरीके
आप भी सोच रहे होंगे कि एलोवेरा
में ऐसी क्या खास बात है जो इतने सस्ते होने के बाद भी बालों में अच्छे से वर्क
करता है तो आइए जानते हैं, बालों के लिए एलोवेरा के
फायदे और उसे किस तरीकों से अपने बालों में यूज कर सकते हैं। अलग-अलग समस्याओं के लिए
एलोवेरा को अलग-अलग तरीकों से भी अपने बालों में बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते
हैं।
बालों के लिए एलोवेरा के फायदे
1. बालों का रूखापन दूर करें
बालों में पोषण की कमी होने के
कारण या प्रदूषण से रूखापन की समस्या हो सकती है। इस समस्या को दूर करने के लिए
एलोवेरा जेल में जैतून का तेल मिलाकर बालों में मसाज करें। 2 घंटे तक रखने
के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
2. ऑयली स्कैल्प से छुटकारा
शैम्पू करने के कुछ ही दिन बाद
बाल चिपचिपे होने लगते है और बालों में तेल की मात्रा दिखाई देने लगती है। ऐसा
ऑयली स्कैल्प यानी सिर की त्वचा से तेल निकलने के कारण होता है, इसके लिए
एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक बालों में लगाएं और सूखने के बाद ठंडे
पानी से धो लें। समस्या से राहत मिलेगी।
3. बालों को बढ़ने में मदद करें
कई बार हमारे बाल सही ढंग से
ग्रोथ नहीं कर पाते हैं जिससे हमें हेयरकट से लेकर हेयर स्टाइल में दिक्कतों का
सामना करना पड़ता है। बाल बढ़ाने के लिए एलोवेरा जेल में चार से पांच विटामिन ई का
कैप्सूल मिलाकर बालों में लगाएं। ऐसा हफ्ते में तीन से चार बार करें। आपके बाल
जल्दी बढ़ने लगेंगे।
4. डैंड्रफ को दूर करें
एलोवेरा जेल में एंटी फंगल और
एंटी बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं। डैंड्रफ की समस्या किसी को भी हो सकती है, कई बार हम
डैंड्रफ और हेयर स्टाइल के बीच जूझते रहते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए एक
छोटी कपूर, आधा चम्मच नींबू का रस और एलोवेरा जेल को मिलाकर सिर की
त्वचा में लगाएं। डैंड्रफ से जल्द राहत मिलेगी।
5. बालों का झड़ना रोके
एलोवेरा में विटामिन ई, विटामिन बी12 और विटामिन सी
पाए जाते हैं। वैसे तो, बाल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन फिर भी आपके
बाल नॉर्मल तरीके से झड़ रहे हैं तो इन्हें रोका जा सकता है। एलोवेरा जेल में अंडे
की सफेदी मिलाकर बालों में लगाएं। अंडे में प्रोटीन होने के कारण यह बालों को
झड़ने से रोकेगा और नए बाल उगाने में मदद करेगा।
6. बालों को पोषण दें
एलोवेरा जेल बालों को पोषण देकर
उसे हेल्दी बनाए रखता है और सिर में ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है। इसके लिए रात
में सोने से पहले बालों में एलोवेरा जेल से मसाज करें और सुबह बाल धो लें। ऐसा
हफ्ते में कम से कम दो से तीन बार अवश्य करें।
7. सिर की त्वचा में होने वाली
खुजली और इंफेक्शन को दूर करें
एलोवेरा
में पाए जाने वाला एंटी-इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज़ सिर की खुजली और इंफेक्शन को कम
करने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल करने से आपके सिर में ठंडक बनी रहती हैं।
8. बालों को हीट से प्रोटेक्ट करें
एलोवेरा
को आप बालों को स्टाइल करते समय हीट प्रोटेक्शन के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते
हैं। यह बालों को हिट से काफी हद तक बचाए रखता है। सबसे पहले बालों में एलोवेरा
जेल लगाएं,
फिर
हेयर स्ट्रेटनर से मनचाहा लुक दे।
बालों में एलोवेरा लगाने के नुकसान
बालों
में एलोवेरा लगाने से कोई नुकसान नहीं होता है। यह बालों के लिए प्राकृतिक उपचार
में से एक है। बालों के लिए एलोवेरा को अलग अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
बालों में एलोवेरा कैसे लगाएं (एलोवेरा हेयर
पैक)
यहाँ हम
जानेंगे,
बालों
में किस तरह से एलोवेरा लगाएं ताकि हर समस्या से राहत मिल सके।
1. एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक
- मुल्तानी मिट्टी
- एलोवेरा
- दही
कैसे लगाएं
- एक बर्तन में
एलोवेरा, दही और मुल्तानी मिट्टी को मिक्स कर एक
अच्छा सा पेस्ट तैयार करें।
- आप मुल्तानी
मिट्टी का पेस्ट या साबुत मुल्तानी मिट्टी दोनों में से कोई भी ले सकते हैं।
- तैयार पेस्ट को
बालों में 30 मिनट तक लगाए रखें।
- 30 मिनट बाद बाल धोने लें।
- इस हेयर पैक को
हफ्ते में दो बार लगाएं।
एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी
हेयर मास्क के फायदे
- एलोवेरा के फायदे
तो आपने जान लिया, अब ये जानते हैं कि इसमें दही या मुल्तानी मिट्टी को
मिलाकर लगाने से बालों को क्या फायदे मिलते हैं।
- इस हेयर पैक के
जरिए आप सिल्की और शाइनी बाल पा सकते हैं।
- अपने बालों की
खोई हुई चमक कुछ ही दिनों में दोबारा पा सकते हैं।
- सिर की त्वचा से
अतिरिक्त तेल को निकलने से रोकता है।
2. एलोवेरा और नारियल तेल
- एलोवेरा
- नारियल तेल
- प्याज का रस
कैसे लगाएं
- इन सभी को अच्छे
से मिला लें।
- हमेशा ताजे प्याज
का रस यूज करें।
- इस हेयर मास्क को
बालों की जड़ों में लगाएं। और तीस मिनट बाद बाल धो लें।
- बाल धोने के
चार-पांच घंटे बाद बालों में शैंपू कर सकते हैं।
एलोवेरा और नारियल तेल के
फायदे
- एलोवेरा और
नारियल तेल को बालों में लगाने पर बाल मजबूत और घने होते हैं।
- अगर बालों का
ग्रोथ रुका हुआ है तो, यह उसे बढ़ाने में मदद करेगा।
- बाल टूटने की
समस्या कम हो जाती है।
3. एलोवेरा और दही हेयर पैक
- एलोवेरा
- ताजी दही
कैसे लगाएं
- एलोवेरा और दही
से बने पेस्ट को बालों में 30 मिनट तक लगाए रखें।
- जब ये पैक अच्छे
से सूख जाए, तो बालों को धो लें।
एलोवेरा और दही के फायदे
- ये हेयर पैक एक
तरह से नेचुरल कंडीशनर का काम करता है।
- रूखे बालों की
समस्या को खत्म करता है।
- बालों को दो
मुंहे होने से रोकता है।
4. शहद, नींबू और एलोवेरा हेयर पैक
- शहद
- नींबू
- एलोवेरा
कैसे लगाएं
- तीनों सामग्रियों
को मिक्स करके बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद बालों को सादे पानी से धो लें।
- इसे हफ्ते में
तीन से चार बार यूज कर सकते हैं।
एलोवेरा, शहद और नींबू के फायदे
- इस हेयर पैक को
लगाने से डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाती है।
- ऑयली स्कैल्प से
छुटकारा मिलता है और बालों में नमी बरकरार रहती है।
5. एलोवेरा, अंडा और मेथी का हेयर पैक
- एलोवेरा
- अंडा
- मेथी
कैसे लगाएं
- सबसे पहले मेथी
को पानी में भिगो दें। जब ये फूल जाए तो मिक्सी में डालकर पेस्ट तैयार कर
लें।
- मेथी के पेस्ट
में अंडे के सफेद भाग और एलोवेरा मिलाकर पेस्ट बनाएं।
- इस पेस्ट को
बालों में 30 मिनट तक लगाए रखें और फिर बालों को वॉश कर लें।
एलोवेरा, अंडा और मेथी के फायदे
- इस हेयर पैक को
लगाने से बालों का रूखापन दूर होगा और बालों में मजबूती आएगी।
- बालों का टूटना
कम होगा, बालों का ग्रोथ भी सही ढंग से होगा।
- ऑयली बालों से
छुटकारा मिलेगा।
अगर
आपको हमारा यह सुझाव अच्छा लगा हो तो प्लीज इसे शेयर करना ना भूलें। हेल्थ, ब्यूटी और फैशन से जुड़ी
जानकारियों के लिए बने रहिए, एंजेलिक प्रिया के साथ।
.jpg)
0 Comments