नवजात शिशु की मालिश कितनी बार करनी चाहिए?
शिशु को सर्दी मे खास देखभाल की जरूरत होती है खास कर नवजात शिशु की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है | सर्दी आते ही ये बहुत बड़ी समस्या हो जाती है की हम अपने नवजात की देखभाल करने के लिए ऐसा क्या करे जिससे बच्चे को ठंड न लगे |
ऐसा माना जाता है कि पैदा होने के बाद शिशु के लिए पहली सर्दी से शिशु को बचा कर रखना बहुत ही जरूरी है नहीं तो शिशु को पूरी लाइफ निमोनिया की शिकायत हो सकती है | ऐसे मे ये जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है की शिशु को सर्दी मे कितनी बार मालिश करें और कितनी बार नहलाए |
आइए हम जानते है सर्दी मे शिशु को कितनी बार मालिश करे और नहलाए –
शिशु को सर्दी मे मालिश
शिशु को मालिश करना बहुत जरूरी है क्योंकि बच्चों की मालिश करने से शिशु के शरीर की हड्डियाँ मजबूत होती है, शिशु की स्किन अच्छी होती है और मालिश करने से शिशु का शरीर relax होता है और बच्चों का वजन बढ़ने के साथ उनकी ग्रोथ भी अच्छी होती है |
वैसे तो बच्चों को मालिश जितनी की जाए अच्छी होती है सर्दी मे कम से कम नवजात शिशु की 5 बार जरूर मालिश करनी चाहिए ऐसा हमारे बड़े बुजुर्ग कहते है, पर ठंड की वजह से हम शायद इतने टाइम मालिश नहीं कर पाते है तो कम से कम दिन मे दो बार जरूर मालिश करनी चाहिए कुछ सावधानियों के साथ |
किन सावधानियों के शिशु को सर्दी मे मालिश करनी चाहिए –
शरदी मे शिशु की मालिश करते समय कुछ सावधानियाँ जरूर ध्यान मे रखे जिससे शिशु को ठंड न लगे |
मालिश करने से पहले अपने रूम के temperature को गरम करें |
सारे खिड़की दरवाजे बंद कर ले जिससे रूम मे बिल्कुल भी हवा न आने पाए |
शिशु को सर्दी मे सरसों के तेल से शिशु की मालिश करनी चाहिए | मालिश से पहले तेल को थोडा गरम जरूर कर ले जिससे शिशु को मालिश का पूरा पोषण मिल पाए |
शिशु को सर्दी मे कैसे और कब नहलाए
शिशु की मालिश के साथ सर्दी मे शिशु को नहलाना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है पर शिशु को इस कड़कती ठंड सही तरीके से नहलाना जरूरी है कुछ टिप्स के साथ | आइए हम जानते है उन सावधानिओ को –
शिशु को हमेशा सर्दी मे तेल मालिश के बाद ही नहलाना चाहिए | शिशु को तेल मालिश करने के कम से कम 15 मिनट तक शिशु को छोड़ देना चाहिये | इससे शिशु के बॉडी मे तेल अच्छे से ऐब्सॉर्ब हो जाते है |
बच्चे को नहलाने के पहले अपने बाथरूम को अच्छे से गरम कर ले और बाथरूम को गरम करने के लिए हीटर का use कर सकते है | ऐसा करने से शिशु को ठंड नहीं लगेगी |
शिशु को नहलाते समय पानी को गरम करके ही नहलाए और उस पानी मे थोडा नारियल तेल या फिर गुलाब जल जरूर मिल ले | ऐसा करने से शिशु का शरीर की नमी बनी रहेगी |
अगर पॉसिबल हो तो शिशु को नहलाते समय आप कच्चे दूध को भी use मे ला सकते है | शिशु को दूध से नहलाना बहुत अच्छा होता है |
सर्दी मे बच्चों की देखभाल बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है | पहली सर्दी अगर शिशु का सही निकला तो शिशु को निमोनिया होने की शिकायत न के बराबर ही रहेगी और बच्चा हमेशा स्वस्थ और सुरक्षित ही रहेगा |
1- नवजात शिशु की मालिश
2- शिशु की मालिश
3- नवजात शिशु की मालिश कब शुरू करें और कितनी बार करें
4- नवजात शिशु की मालिश क्यों करनी चाहिए
5- नवजात शिशु को कितनी बार और कब-कब मालिश करें।
6- नवजात शिशु को कितनी बार पेशाब या पाखाना करना चाहिए
7- नवजात शिशु की मालिश किस उम्र से कब तक करना चाहिए
8- शिशु को कितनी बार स्तनपान कराना चाहिए?
9- नवजात शिशु की देखभाल कैसे करें
10- शिशु की मालिश कैसे करनी चाहिये
11- नवजात शिशु की मालिश कैसे करें
12- बच्चे की मालिश कब-कब और कितनी बार करें

0 Comments