कुर्ती टिप्स फॉर शॉर्ट हाइट गर्ल- हर कोई भीड़ में सबसे अलग नज़र आना चाहता है और इसके लिए सभी बहुत कोशिश और मेहनत भी करते हैं। फैशन की बात करें तो आपके लिए कपड़ों का चयन करना बेहद मुश्किल होता है। हर लड़की के मन में ये सवाल रहता है मुझ पर कौनसी ड्रेस अच्छी लगेगी और कौन सी नही। अक्सर लोग अपने बॉडी टाइप को लेकर कन्सर्न रहते हैं। कोई वेट को लेकर तो कोई हाइट को लेकर सोचता रहता है। हाइट कम होना बहुत से लोगो की खूबसूरती को थोडा फीका कर देता है | अक्सर कम हाइट की लडकियाँ अपने अन्दर वो कॉन्फिडेंस फील नहीं कर पाती है जैसा उन्हें करना चाहिए | और कम हाइट की लड़कियां हीन भावना से ग्रस्त होकर कॉन्फिडेंस खो देती हैं। अक्सर हाई हील्स पहनने के चक्कर में वो अपने पैरो को भी नुक्सान पहुंचा लेती है | फैशन (fashion) और सौंदर्य के मामले में लड़कियों का आपस में कॉम्पिटीशन (competition) भी काफी रहता है। इसके लिए वे ब्यूटी पार्लर के चक्कर लगाने से लेकर बेस्ट ब्रांड्स के ऑउटफिट (outfit) ट्राई करने तक के मामले में आगे रहती हैं। अगर आप फैशन के साथ अपडेट रहना चाहती हैं पर अपनी कम हाइट के कारण दुविधा महसूस करती हैं तो अब परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है। हर किसी का बॉडी टाइप अपने आप में खास और खूबसूरत होता है। बस आपको सही स्टाइलिश की जरूरत है, हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे फैशन टिप्स (fashion tips), जिनसे आप लम्बी लगेंगी।
1.वर्टीकल स्ट्राइप्ड ड्रैसेज
2.हाई वेस्ट बॉटम
अगर आप पैन्ट्स, जीन्स या लहंगा और प्लाजो भी आप पहने तो कोशिश करे की यह हाई वेस्ट हो | अपनी बॉडी को हाफ-हाफ में न बांटे, इससे आपकी हाइट और कम लगेगी | हमेशा हाई वेस्ट बॉटम्स पहने | इससे आप लम्बी लगेंगी| इसके साथ क्रॉप टॉप आपको स्टाइलिश लुक देगा। आप हाई वेस्ट बॉटम पहन सकती हैं | पैरों को लंबा दिखाने के लिए हाई वेस्ट बॉटम्स (high waist bottoms) पहनें। इन बॉटम्स को टेलर्ड क्रॉप टॉप या शर्ट्स के साथ पेयर कर सकती हैं। अपने लहंगे के साथ यू नेक या स्क्वैयर नेक वाली छोटी चोली पेयर करें। अपने दुपट्टे को एक तरफ कैरी करें, जिससे कि उसकी डिज़ाइन कंधे से लेकर घुटने तक के बीच में आ जाए। इससे आप लम्बी और सुन्दर नज़र आओगी |
3.किस रंग की ड्रेस पहने
आपका कद आपके कपड़ों के रंग पर भी निर्भर करता है। ब्लैक, ब्राउन, रेड, पर्पल और डार्क ग्रे जैसे गहरे रंगों से आपकी हाइट ज्यादा नज़र आ सकती है। स्लिम दिखने के लिए भी गहरे रंग के कपड़े ही पहनने चाहिए। अगर आप जीन्स और ट्राउज़र्स पहनना पसंद करती हैं तो स्किनी, हाई वेस्ट और हल्के फ्लेयर वाले ही पहनें। आप पर स्ट्रेट लेग्स वाले जीन्स और ट्राउज़र्स भी बेहद जमेंगे। अगर आप कुर्ता पहनना चाहती हैं तो अपने लंबे कुर्ते को एंकल लेंथ बॉटम के साथ भी पहन सकती हैं। इस फैशन टिप के साथ भी आपकी हाइट ज्यादा नज़र आ सकती है। अपने कुर्ते को मैचिंग कलर्ड बॉटम के साथ पेयर करें। ब्लैक, नेवी ब्लू और रेड जैसे कलर्स आप पर ज्यादा सूट करेंगे। अगर आप डार्क कलर के आउटफिट के बजाय किसी हल्के रंग के आउटफिट पहनना चाहती हैं तो बेहतर होगा कि क्रीम या आइवरी रंग के आउटफिट्स को चुने। मोनोक्रोम लुक वाली ड्रेस यानी ब्लैक एंड व्हाइट ड्रैसेज में भी आपकी हाइट लंबी नजर आएगी। अगर आप मोनोक्रोम लुक टॉप के साथ हाई वेस्टेड पैंट्स पहने तो और भी अच्छा है। और ये कलर्स आप पर बेहद खूबसूरत लगेंगे और आप लम्बी दिखेंगी |
4.बेल्ट कैसे लगायें
यदि आप बेल्ट लगाती है तो पतली बेल्ट लगायें | चौड़ी बेल्ट आपके फिगर पर सूट नहीं करेगी | इसलिए अपने लिए आप पतली बेल्ट ही कैरी करें | आपने अक्सर देखा होगा कि मॉडल और एक्ट्रेस फोटो शूट कराते समय पोज़ देने में अपने हाथों को कमर से थोड़ा ऊपर रखती हैं। दरअसल, इस तरीके से शरीर के सभी फीचर्स अच्छी तरह से हाइलाइट होते हैं। आजकल ड्रेस के साथ बेल्ट बांधने का फैशन ट्रेंड में है, अगर आप भी बेल्ट बांध रही हैं तो उसे कमर से थोड़ा ऊपर बांधें। इससे आपका फिगर उभर कर आएगा और आप सुन्दर और लम्बी नज़र आओगी |
See More: How To Find The Perfect Bra Size: Classic Tips For Finding The Right Bra Fit
5.साड़ी कैसे और कौन-सी पहने
अगर आपको साड़ी पहनना अच्छा लगता और आप साड़ियों की शौक़ीन है या आप किसी खास अवसर पर साड़ी पहनना चाहती हैं तो छोटे बॉर्डर या बिना बॉर्डर वाली साड़ी ही पहनें। इससे लम्बी और खूबसूरत नज़र आएँगी | और वर्टिकल प्रिंट्स या छोटे प्रिंट वाली साड़ियां आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती हैं। अगर आपका फिगर स्लिम है और आपका वास्ता जिम से है तो आप समझ लिजिए की आपसे सुन्दर कोई नहीं लग सकता है | शिफॉन, जॉर्जेट या शिमर की साड़ी आप पर बेहद सुंदर लगेगी। और ब्लाउज़ की बात करें तो आप पर वी नेक ब्लाउज़ सबसे ज्यादा सूट करेगा। और सिल्क, कांजीवरम, कॉटन और टिश्यू वाली साड़ियां पहनने से बचें।
6.हेयरकट से दिखें लंबी
ज्यादातर लड़कियों को लंबे बाल रखना पसंद होता है और उन्हें संवारने के लिए वे काफी मेहनत भी करती हैं। अगर आपका कद छोटा है तो आप अपने हेयर कट से भी अपनी लंबाई को बड़ा दिखा सकती हैं। कम हाइट वाली लड़कियों को शॉर्ट हेयर (short hair) रखने चाहिए। छोटे बाल कम कद वाली लड़कियों की नेक लाइन को हाइलाइट करने में मदद करते हैं। जिससे हाइट लंबी लगने लगती है। हाइट लंबी हो या छोटी, कभी भी अपने कॉन्फिडेंस को कम ना होने दें क्योंकि आपका कॉन्फिडेंस आपकी पर्सनैलिटी को निखारने का काम करता है।
7.मिनी ड्रेस पहनने की गलती ना करे
मिनी ड्रेस (mini dress) उन्हीं पर सूट करती है, जिनकी हाइट लम्बी हो। दरअसल, मिनी ड्रेस आपको चौकोर लुक देती है, जिससे आपका कद और छोटा नज़र आएगा। मिनी ड्रेसेज शॉर्ट, मिडी, मैक्सी कई तरह की होती हैं। अगर आपको ड्रेसेज पहनने का शौक है तो मिनी ड्रेस को अवॉइड करें, आप मिनी ड्रेस को बिल्कुल भी हाथ ना लगाएं | मिनी ड्रेस के अलावा, मिडी, मैक्सी या किसी भी ऐसी तरह की ड्रेस ना पहने जो आपके घुटने या घुटने के नीचे तक आती हो | इससे आप छोटी दिखेंगी | पैरों की लम्बाई ज्यादा हो तो उन पर मिनी ड्रेस सूट करती हैं | मिनी वाली ड्रेस का कोई अपना आकार नहीं होता है, इसलिए ये आपको चौकोर लुक देती हैं, जो आप पर काफी अजीब लग सकता है | ऐसी मिनी ड्रेस से दूरी बनाना ही बेहतर होगा | और टॉप या किसी भी तरह की ड्रैस खरीदते समय हमेशा ध्यान रखें कि उसपर प्रिंट छोटा हो क्योंकि ज्यादा बड़े प्रिंट वाली ड्रैसेज आपकी हाइट को और भी छोटा दिखा सकती हैं। छोटे प्रिंट वाली ड्रैसेज से एक फायदा यह भी हैं कि इससे आपकी कर्वी बॉडी शेप भी छिप जाती हैं।
8.लूज कपड़ो से भी रहें दूर
लूज कपडे पहनती हैं तो आप अपनी ये आदत भी बदल डालें | लूज कपड़ो की जगह फिटिंग के कपडे पहनना शुरू कर दें | क्योकि अगर आपकी कमर पतली है तो ये आपके कमर के कर्व शेप को उभार कर सामने लायेंगे | अगर आप लूज कपड़े पहनना ही चाहती हैं तो लूज टॉप के साथ में फिटेड जींस या स्कर्ट पहनें। इससे आपके लुक में एक संतुलन रहेगा और इससे आपका बॉडी शेप ठीक से दिखाई देगा और आप लम्बी दिखेंगी | सलवार या प्लाजो जैसे ढीले लोअर वेअर्स में आपकी हाइट कम लगेगी इसलिए इनके बजाय चूड़ीदार या लेगिंग पहनें। अगर आप धोती पैंट्स पहनना पसंद करती हैं तो उसके साथ लंबे कुर्ते के बजाय क्रॉप टॉप या शॉर्ट कुर्ती ही पेयर करें।
9. फुटवेयर कैसे पहने
अगर आपकी हाइट कम है तो आप फुटवेयर से भी अपने कद के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। कम हाइट वाली लड़कियां अक्सर हील्स पहनती हैं पर अगर किसी दिन आपका हील पहनने का मूड नहीं है तो ऐसे में कभी भी सामने से राउंड शेप वाले फूटवेयर न पहनें, हमेशा फ्लैट या हील्स वाले शूज ही पहनें, जिसका फ्रंट प्वाइंटेंड हो। कॉफ लेंथ बूट पहनने से बचें। इससे हाइट और कम नजर आएगी। साड़ी के साथ फुटवेयर के तौर पर वेजेस कैरी करें | अब तो ट्रेंड पर है ऊचे जूते पहनना तो बस इसी ट्रेंड में आप भी आ जाईये | कम हाइट वाली लड़कियों को हमेशा ऊचे जूते ही पहनने चाहिए वो देखने में भी बहुत आकर्षित लगते है और उससे आपकी हाइट भी लम्बी दिखेगी |
10. शर्ट कैसे पहने
अगर आप शर्ट पहनना चाहती हैं तो ध्यान रखें की लूज शर्ट से दूर रहे और शर्ट बाहर निकाल के बिल्कुल ना पहने और वेस्ट पैन्ट्स के साथ शर्ट को हमेशा अंदर की तरफ फोल्ड करके और शर्ट की आस्तीन को कलाई की तरफ फोल्ड करके पहने | अगर आप शर्ट बाहर करके पहनेंगी तो हाई वेस्ट पैन्ट्स पहनने का कोई फायदा नहीं है। अगर आपका टॉर्सो छोटा है तो स्लिम-फिट टॉप पहनने से बचें। कम हाइट (short height) वाली गर्ल्स को वी शेप नेक वाली शर्ट या टी शर्ट को क्रॉप्ड डार्क कलर जैकेट और फिटिंग वाली जीन्स के साथ पेयर करना चाहिए। इससे आप बहुत खूबसूरत और लम्बी दिखेंगी |










0 Comments